अब बारठ साहिब और परमानंद में रुकेंगी रोडवेज बसें

पंजाब रोडवेज की बसें बारठ साहिब तथा परमानंद में ड्राइवरों-कंडक्टरों द्वारा न रोके जाने की समस्या विधायक जो¨गदर पाल ने विधानसभा में उठाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:39 PM (IST)
अब बारठ साहिब और परमानंद में रुकेंगी रोडवेज बसें
अब बारठ साहिब और परमानंद में रुकेंगी रोडवेज बसें

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

पंजाब रोडवेज की बसें बारठ साहिब तथा परमानंद में ड्राइवरों-कंडक्टरों द्वारा न रोके जाने की समस्या विधायक जो¨गदर पाल ने विधानसभा में उठाई है। विधायक द्वारा समस्या उठाए जाने पर ट्रांसपोर्ट मंत्री अरुणा चौधरी ने रोडवेज को समस्या के हल के आदेश दे दिए हैं। विधायक ने विधानसभा सत्र में सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब का ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब के बस स्टॉप पर बस न रुकने के कारण लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कंडक्टर-ड्राइवर के मनमर्जी के कारण किराया भी सरना का वसूल किया जाता है। वहीं परमानंद बस स्टॉप पर भी बसें न रुकने के कारण उनके हलके के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विधायक जो¨गदर पाल ने बताया की विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद ट्रांसपोर्ट मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा जीएम पठानकोट को आदेश दिया गया कि बारठ साहब, परमानंद पर हर बस रोडवेज की रोकी जाए जिसके लिए जीएम रोडवेज पठानकोट को लिखत रूप में आदेश जारी किए गए हैं। गुरद्वारा बारठ साहब व परमानंद बस स्टॉप पर रोडवेज की हर बस रुकेगी। वहीं ड्राइवरों-कंडक्टरों की मनमर्जी को रोकने के लिए तीन इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है जो कि निरंतर चे¨कग करेंगे।

chat bot
आपका साथी