घरोटा-जम्मू बस सेवा शुरू, लोगों को मिली राहत

पंजाब रोडवेज डिपो पठानकोट की एक सप्ताह से बंद पड़ी घरोटा-जम्मू बस पुन: शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:49 PM (IST)
घरोटा-जम्मू बस सेवा शुरू, लोगों को मिली राहत
घरोटा-जम्मू बस सेवा शुरू, लोगों को मिली राहत

संवाद सहयोगी, घरोटा

पंजाब रोडवेज डिपो पठानकोट की एक सप्ताह से बंद पड़ी घरोटा-जम्मू बस पुन: शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि उक्त बस सेवा बंद होने के चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जानकारी के अनुसार 3 वर्ष पहले लोगों की मांग को देखते हुए रोडवेज की ओर से घरोटा-जम्मू बस सेवा आरंभ की गई थी। जिससे लोगों को काफी लाभ मिला था। यह बस घरोटा से वाया पठानकोट बस स्टैंड से होकर जम्मू पहुंचती थी। इसके बाद जम्मू से वाया पठानकोट घरोटा वापिस आती थी। पिछले एक सप्ताह से यह बस सेवा बंद होने से लोगों को खासी परेशानी आ रही थी। जानकारी के अनुसार पठानकोट के डोगरा बेल्ट क्षेत्र के लोगों की पड़ोसी राज्य जेएंडके में रिश्तेदारी भी है और कई लोग कामकाज के लिए भी वहां जाते हैं। वहीं माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस बस का काफी लाभ मिलता था। वहीं पठानकोट शहर जाने के लिए भी लोग इस बस का प्रयोग करते थे। यही कारण था कि बस सेवा बंद होने पर लोगों को काफी परेशानी हुई। उधर, ब्लाक विकास संघर्ष कमेटी की ओर से पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर व अन्य उच्चाधिकारियों का जम्मू घरोटा बस आरंभ करने पर आभार व्यक्त किया है। वहीं कमेटी ने मांग की है कि जल्द बंद ग्रामीण बस भी आरंभ करके लोगों को राहत दी जाए।

chat bot
आपका साथी