बीएसएफ-पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर चलाया सर्च ऑपरेशन

बमियाल सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) पंजाब पुलिस और कमांडो दस्तों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 03:14 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 03:14 PM (IST)
बीएसएफ-पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर चलाया सर्च ऑपरेशन
बीएसएफ-पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर चलाया सर्च ऑपरेशन

संवाद सहयोगी, बमियाल : बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरंग मिलने की घटना के बाद बमियाल सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ), पंजाब पुलिस और कमांडो दस्तों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एसपी ऑपरेशन हेमपुष्पा शर्मा की अगुआई में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस चौकी बमियाल के प्रभारी अरुण शर्मा भी शामिल रहे। सर्च ऑपरेशन में कुछ भी सामने नहीं आया। बमियाल सेक्टर सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है और जम्मू-कश्मीर की सीमा से भी सटा है। बीएसएफ, पंजाब पुलिस और कमांडो ने टिडा पोस्ट के निकट सर्च ऑपरेशन चलाया। एसपी ऑपरेशन हेमपुष्पा शर्मा ने बताया कि सांबा में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरंग मिलने की घटना के बाद बमियाल सेक्टर में सुरंग की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। ताकि इस क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से ऐसी घटना को अंजाम न दिया जा सके। फिलहाल ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है जिससे संदिग्ध गतिविधियां साबित हो सके।

chat bot
आपका साथी