बैराज संघर्ष कमेटी ने फूंका पटवारी का पुतला

बैराज संघर्ष कमेटी जैनी जुगियाल कमेटी ने प्रधान दयाल सिंह के नेतृत्व मे बैराज बांध पटवारी का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:38 PM (IST)
बैराज संघर्ष कमेटी ने फूंका पटवारी का पुतला
बैराज संघर्ष कमेटी ने फूंका पटवारी का पुतला

संवाद सहयोगी, जुगियाल : बैराज संघर्ष कमेटी जैनी जुगियाल कमेटी ने प्रधान दयाल सिंह के नेतृत्व मे बैराज बांध पटवारी का पुतला जलाया। दयाल सिंह ने बताया कि बीती पांच अक्टूबर को बैराज बांध पर तैनात पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी कि उसने अपने साले पवन कुमार का गलत तरीके से दस्तावेज तैयार करवा कर उसे बांध विस्थापित कोटे से रोजगार दिलाया। मामले की जांच डीएसपी धार कलां द्वारा की जा चुकी है। इसके बावजूद भी उक्त आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर दिलावर सिंह, कर्णवीर सिंह, जापान सिंह, औंकार सिंह, गुरदीप सिंह, शरम सिंह, अर्जुन सिंह, अरुण सिंह, बस्सन सिंह, दिलवाग सिंह, सरवन सिंह, गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह हैप्पी, सन्नी माधोपुर, रवि मट्टी, सुनील कोट व अन्य उपस्थित थे।

----------

धरना स्थल पर लगाया टीवी जागरण टीम, जुगियाल/शाहपुरकंडी : शाहपुरकंडी बैराज संघर्ष कमेटी जुगियाल जैनी के अध्यक्ष दयाल सिंह के नेतृत्व में लगाया गया धरना छठे दिन भी जारी रहा। दयाल सिंह ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक घरना जारी रहेगा। धरने पर बैठे कमेटी सदस्यों ने अपनी सुविधा के लिए ट्रैक्टर पर ही डिश व टीवी भी लगा लिया है, ताकि उन्हें देश और दुनिया का पता चलता रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह प्रशासन के झूठे लारों से परेशान हो चुके हैं। असली बैराज विस्थापित रोजगार से वंचित है अैर बाहर से लोगों ने यहां आ कर रोजगार हासिल कर लिया, जो सरेआम धक्का शाही है। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष दयाल सिंह, दिलावर सिंह, कर्णवीर सिंह, जापान सिंह, औंकार सिंह, गुरदीप सिंह, शरम सिंह, कुलविदर सिंह, अर्जुन सिंह, अरूण सिंह, बस्सन सिंह, दिलवाग सिंह, सरवन सिंह, गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह, कुलवीर, रवि व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी