गलत दिशा में जाने वाले वाहन चालकों को समझाए नियम

नलवा ब्रिज के पास ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 09:16 PM (IST)
गलत दिशा में जाने वाले वाहन चालकों को समझाए नियम
गलत दिशा में जाने वाले वाहन चालकों को समझाए नियम

संवाद सहयोगी, पठानकोट : नलवा ब्रिज के पास ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने जागरूकता सेमिनार लगाया गया। एसआइ देवराज व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने गलत दिशा से निकलने वाले वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। एसआइ देवराज ने बताया कि अक्सर ही नलवा ब्रिज पर शॉर्टकट के चक्कर में लोग गलत दिशा में वाहन चला कर सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे हैं। इसलिए ब्रिज पर सेमिनार लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि गलत दिशा में वाहन न चलाएं। ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने कहा कि गलत दिशा में वाहन चलाने से बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो सकती है इसलिए अब जिला पुलिस ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटेगी ताकि लोग नियमों के प्रति जागरूक हो सकें। इस मौके पर एएसआई मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी