आशा वर्कर व फैसीलिटेटर यूनियन ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक जिलाध्यक्ष शहनाज अख्तर के नेतृत्व में एक मांग पत्र सिविल सर्जन डॉ. भूपिंदर सिंह को उनके कार्यालय में सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:09 PM (IST)
आशा वर्कर व फैसीलिटेटर यूनियन ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन
आशा वर्कर व फैसीलिटेटर यूनियन ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, पठानकोट : मंगलवार को आशा वर्कस व फैसीलिटेटर यूनियन जिला पठानकोट के कर्मचारियों ने ब्लॉक जिलाध्यक्ष शहनाज अख्तर के नेतृत्व में एक मांग पत्र सिविल सर्जन डॉ. भूपिंदर सिंह को उनके कार्यालय में सौंपा।

ब्लॉक जिलाध्यक्ष शहनाज अख्तर ने कहा कि कोविड-19 दौरान सर्वे के काम का इन्सेटिव सरकार की ओर से 30 जून तक दिया गया था परंतु उसके बाद कोविड-19 के दौरान किए गए काम का कोई इन्सेटिव नहीं दिया गया।

आशा वर्कर व फैसीलिटेटर की जत्थेबंदी की ओर से फैसला किया गया कि जब तक सरकार कोविड-19 के काम के एक जुलाई व उसके बाद का इन्सेटिव लागू नहीं करती तब तक जत्थेबंदी की ओर से कोविड-19 के काम का बायकाट किया जाता है। इसके साथ ही डोर-टू-डोर सर्वे के इनसैंटिव जोकि बकाया रहता है और ऑनलाइन हाऊस सर्वे की एंट्री का इनसैंटिव जल्द से जल्द जारी किया गया। मांग पत्र देने के बाद आशा वर्कर व फैसिलीटेटर कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपने के बाद एसएमओ कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन भी किया। इस मौके ब्लाक प्रधान शहनाज अखतर बुंगल बधानी, चरनजीत, कमलेश, सुमन, चंद्र प्रभा, रूप रानी, कमलेश, नीलम, मनजीत कौर, रूप रानी, संयोग्ता, रजनी देवी, बबीता आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी