पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत

माता आशापूर्णी मंदिर कमेटी की ओर से 49वां वार्षिक जागरण 15 सितंबर को रामलीला ग्राऊंड में करवाया जा रहा है जिससे पूर्व मंदिर कमेटी की ओर से शुक्रवार सायंकाल शोभायात्रा का आयोजन प्रधान विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:40 PM (IST)
पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत
पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत

संवाद सहयोगी, पठानकोट

माता आशापूर्णी मंदिर कमेटी की ओर से 49वां वार्षिक जागरण 15 सितंबर को रामलीला ग्राऊंड में करवाया जा रहा है जिससे पूर्व मंदिर कमेटी की ओर से शुक्रवार शाम को शोभायात्रा का आयोजन प्रधान विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर शोभायात्रा से पूर्व मंदिर परिसर में महामाई का पूजन कार्यक्रम रखा गया। होटल एशिया के मालिक इंद्रजीत गुप्ता, विनोद महाजन, हरी मोहन बिट्टा, अश्विनी बजाज, राम पाल भंडारी की ओर से पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई। प्रधान विनोद मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार की रात्रि को महामाई का जागरण आयोजित किया जा रहा है जिसमें गायक सरदूल सिकंदर, कर्मा रोपड़ वाला सहित कई अन्य गायक महामाई की भेंटों का गुणगान करेंगे। जागरण में विधायक अमित विज विशेष तौर से आएंगे। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को सुच्ची पुरी के कड़ाह प्रसाद को संगत में भेंट किया जाएगा। इस मौके पर रमण हांडा, अश्विनी बजाज, हरी मोहन बिट्टा, अजय कोहली, धर्मपाल पप्पू, वीरेन्द्र सहदेव, विपिन हांडा, आशू मल्हौत्रा, विजय फत्ता, अमित नैयर, राकेश कुमार, डा. ओपी विग, व्यापार मंडल के चेयरमैन भारत महाजन भी मौके पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी