विश्व शुगर दिवस पर करवाई दौड़, कैंप में जांची लोगों की शुगर

सिविल अस्पताल पठानकोट में विश्व शुगर दिवस पर एक दौड़ व कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:54 PM (IST)
विश्व शुगर दिवस पर करवाई दौड़, कैंप में जांची लोगों की शुगर
विश्व शुगर दिवस पर करवाई दौड़, कैंप में जांची लोगों की शुगर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिविल अस्पताल पठानकोट में विश्व शुगर दिवस पर एक दौड़ व कैंप का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डाक्टर अदिति सलारिया ने हरी झंडी देकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौड़ में जिला प्रोग्राम आफिसर, सीनियर मेडिकल आफिसर डाक्टर भुपिदर सिंह, मेडिकल आफिसर, पैरा मेडिकल स्टाफ और लोगों ने हिस्सा लिया। अदिति सलारिया ने बताया कि शुगर के मुख्य कारण मोटापा, कसरत कम करना, संतुलित भोजन न लेना, जीवन में तनाव का होना, समय पर भोजन न लेना शुगर की बीमारी को बढ़ाते है। एसएमओ डॉ. भुपिदर सिंह ने शुगर की बीमारियों के लक्षण व बचाव के बारे में बताया। डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. अरूण सोहल ने बताया कि शुगर के सभी टेस्ट पंजाब राज्य के अस्पतालों में मुफ्त किए जाते है। शुगर कैंप में 152 मरीजों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 18 शुगर के मरीज पाए गए। इस अवसर पर डॉ. सुनील चंद, डॉ. विशाल कोहली, डॉ. अश्वनी शामी, मास मीडिया आफिसर गुरिद्र कौर, सुरिदर कौर, नर्सिंग सिस्टर बिद्रजीत कौर, पार्षद मोनिका, निकू, अजीत, तिलक, विक्की, निखल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी