394 स्मार्ट कार्ड गरीब परिवारों को वितरित किए

गांव मनवाल की सरपंच तारा देवी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 10:22 PM (IST)
394 स्मार्ट कार्ड गरीब परिवारों को वितरित किए
394 स्मार्ट कार्ड गरीब परिवारों को वितरित किए

संवाद सहयोगी, मामून : गांव मनवाल की सरपंच तारा देवी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में कैंप लगाया गया। इसमें ब्लाक सुजानपुर की कांग्रेस महिला मंडल प्रधान रुचिका ठाकुर उपस्थित हुई। इस दौरान रुचिका ठाकुर ने गांव में 394 स्मार्ट कार्ड गरीब परिवारों को वितरित किए गए। इस मौके पर मेंबर पंचायत करण सिंह, सुदेश कुमारी, सोमा देवी, शीला देवी, सत्या देवी, चमनलाल, तरसेम लाल, जीओजी ओम सिंह डडवाल, अशोक कुमार, अजय सिंह, तिलकराज, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

---------

50 लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड बांटे

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : मोहल्ला शाहपुरी गेट में कांग्रेस के नेता गोल्डी राणा व विनोद भंडारी ने 50 लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड बांटे। इस मौके पर गोल्डी राणा व विनोद भंडारी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों के स्मार्ट राशन कार्ड बनाए गए हैं। अब कोई भी राशन कार्ड होल्डर इस कार्ड द्वारा किसी भी डिपो से राशन ले सकता है। इस अवसर पर डिपो होल्डर सुनीता देवी, ज्योति, राकेश कुमार, अनिल कुमार, धर्मपाल, सुरेंद्र कुमार, मक्खन लाल आदि उपस्थित थे।

------

240 स्मार्ट राशन कार्ड बांटे गए

संवाद सहयोगी, माधोपुर : गांव माधोपुर में कार्यक्रम का आयोजन सरपंच सुमन वाला की देखरेख में किया गया। इसमें अखिल भारतीय युवा कांग्रेस सचिव हरिसमरन बाजवा विशेष रूप से पहुंची। इस दौरान 240 स्मार्ट राशन कार्ड बांटे गए। हरसिमरन बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान सरपंच लेखराज, रणजीत सिंह, सोमराज भी मौजूद रहे।

164 लोगों को दिए स्मार्ट राशन कार्ड

संवाद सहयोगी जुगियाल : गांव कुई में सरपंच संतोष देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें कांग्रेस के युवा नेता पम्मी पठानिया विशेष रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर पम्मी पठानिया ने गांव वासियों को आ रही समस्याओं को सुना। वहीं 164 लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए। पम्मी पठानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी लोगों की समस्याओं के ध्यान में रखते हुए स्कीमों को चला रही है।

chat bot
आपका साथी