दीक्षांत समारोह में 300 स्टूडेंट्स को मिली डिग्रियां

एएंडएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन अध्यक्ष मोहित महाजन उपाध्यक्ष अक्षय महाजन महासचिव सोनू महाजन डायरेक्टर डॉ. रेणुका महाजन डायरेक्टर डॉ. अजय पठानिया के नेतृत्व में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 03:40 PM (IST)
दीक्षांत समारोह में 300 स्टूडेंट्स को मिली डिग्रियां
दीक्षांत समारोह में 300 स्टूडेंट्स को मिली डिग्रियां

संवाद सहयोगी, पठानकोट : एएंडएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन अध्यक्ष मोहित महाजन, उपाध्यक्ष अक्षय महाजन, महासचिव सोनू महाजन, डायरेक्टर डॉ. रेणुका महाजन, डायरेक्टर डॉ. अजय पठानिया के नेतृत्व में किया गया। समारोह में आइकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला से डॉ. अमनप्रीत सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की और 2014 से 2018 के पास आउट 300 स्टूडेंट्स को डिग्रियां देकर बधाई दी। समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू एवं नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, स्पेशल गेस्ट के रूप में विजय नड्डा सर्वहितकारी विद्या मंदिर के आर्गेनाइजर सेक्रेटरी एवं कविता खन्ना पूर्व सदस्य भाजपा राष्ट्रीय कमेटी उपस्थित हुई।

कार्यक्रम में एमबीए, एमएससी, एमएससी आइटी, बीबीए, बीसीए, बीएससी फैशन टेक्नोलॉजी, बीएससी पास स्टूडेंट्स को डिग्रियौं दी गई। मुख्यातिथि डॉ. अमरप्रीत सिंह ने इंस्टीट्यूट के कार्यो को सराहा। डायरेक्टर डॉ. रेणुका महाजन व डायरेक्टर डॉ. अजय पठानिया ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने उद्देश्य में पूरी तरह से जुटने के लिए प्रेरित किया। मौके पर एचओडी रविद्र सैनी, एचओडी अनिल पंडित, शीनू, गीतिका, विकास कोहली, संदीप, गुरप्रीत, रेणु ठाकुर, रजत, निपुन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी