क्रशर मालिकों ने अगवा कर व्यक्ति को पीटा, लोगों ने घेरा थाना

संवाद सहयोगी, डमटाल (पठानकोट) : पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत चल रहे क्रशर उद्योग का कथित विवाद खत्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 03:34 PM (IST)
क्रशर मालिकों ने अगवा कर व्यक्ति को पीटा, लोगों ने घेरा थाना
क्रशर मालिकों ने अगवा कर व्यक्ति को पीटा, लोगों ने घेरा थाना

संवाद सहयोगी, डमटाल (पठानकोट) : पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत चल रहे क्रशर उद्योग का कथित विवाद खत्म होने की बजाय अब और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि मंड क्षेत्र में जो लोग क्रशर उद्योग का रास्ता रोकने में मुख्य भूमिका निभा रहे थे, उनमें से एक का आरोप है कि उसे क्रशर उद्योग के मालिकों ने पहले तो अगवा कर लिया, बाद में मारपीट कर फेंक दिया। इस घटना से मंड के लोग उग्र हो गए और सैकड़ों लोग पुलिस थाना इंदौरा में पहुंचे और थाना का घेराव कर पुलिस व प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी की तथा आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। घटना की सूचना मिलने पर विधायक रीता धीमान घायल व्यक्ति का कुशलक्षेम पूछने पहले तो सिविल अस्पताल पठानकोट पहुंची, फिर इंदौरा थाना में इकट्ठे हुए लोगों को आरोपियों की कल तक गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। स्थिति बिगड़ती देख पहुंचे एसडीपीओ नूरपुर मेघराज चौहान ने बताया कि पूर्ण चंद शर्मा निवासी मंड मियाणी को टांडा मोड़ पर क्रशर उद्योग के कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया और जबरन गाड़ी में डालकर पहले तो उसे पठानकोट ले गए और फिर वापस लाकर नंगलभूर पर उतार दिया। एसडीपीओ मेघनाथ चौहान ने बताया कि घायल व्यक्ति पूर्ण चंद के बयान कलमबद्ध किए गए हैं जिसमें उसने क्रशर मालिकों सहित 8 व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी