पांच सरकारी स्कूल के 15 विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट फोन

पंजाब सरकार की पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम बुधवार को शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:25 AM (IST)
पांच सरकारी स्कूल के 15 विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट फोन
पांच सरकारी स्कूल के 15 विद्यार्थियों को मिले स्मार्ट फोन

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : पंजाब सरकार की पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम बुधवार को शुरू हो गई। इस स्कीम के तहत पहले चरण में जिले के पांच सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के 15 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे गए। विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटने के लिए जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स मलिकपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी उपस्थित हुई। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटकर स्कीम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीसी संयम अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी जगजीत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया, डीपीआरओ राम लुभाया, जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन अनिल दारा, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान तोषित महाजन, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव बैंस, भानु प्रताप आदि उपस्थित थे।

............

मंत्री ने पूछा, किसके पास है मोबाइल फोन

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने विद्यार्थियों से परिचय करते हुए सबसे पहले सवाल पूछा कि किन - किन विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन है इस पर कुछ विद्यार्थियों ने जवाब देते हुए कहा कि उनके अभिभावकों के पास तो मोबाइल फोन है पर उनके पास मोबाइल फोन नहीं है। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि उन्हें अपने अभिभावकों से स्मार्टफोन मांग कर कुछ देर के लिए चलाना पड़ता है। इस फोन की खासियत यह है कि फोन को जैसे ही विद्यार्थी ऑन करेंगे सबसे पहले स्क्रीन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का लोगो आएगा। यह स्मार्टफोन टच स्क्रीन, ड्यूल कैमरा और सरकारी एप्लीकेशन जैसे ई सेवा एप, स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से मंजूरी प्राप्त 11वीं और 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम शामिल रहेगा।

............

इनको मिले मोबाइल:

-शहीद मक्खन सिंह सरकारी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी काव्या, सिमरन व जानवी।

-एसएमकेपी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर पठानकोट के विद्यार्थी सिद्धि, सिमरनजीत कौर व करण कुमार।

-सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलिकपुर के विद्यार्थी दिव्या महाजन, मुस्कान व उर्मिला देवी।

-सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट के विद्यार्थी हिमांशु, नीतीश व विनय कोल।

-सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मामून के विद्यार्थी भूपेन्द्र कौर, पलक व सिमरन। .............

यह है मोबाइल की स्पेसिफिकेशन:

ब्रांड- लावा (मेड इन इंडिया)

मॉडल नंबर- 61 2जीबी (गोल्ड)

डिस्प्ले- 5.45 इंच

प्रोसेसर- 1.5 गीगाहर्टज क्वॉड कोर

सिक्योरिटी- फेस अनलॉक

फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल

रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल

ड्यूल सिम

मेमोरी 16जीबी

रैम 2जीबी

बैटरी कैपेसिटी- 3000 एमएएच लोंग-लास्टिग बैटरी।

chat bot
आपका साथी