डेंगू के 13 नए मामले मिले

जिले में लगातार पाजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट पर गौर करें तो 76 मरीज पाजिटिव आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 10:00 PM (IST)
डेंगू के 13 नए मामले मिले
डेंगू के 13 नए मामले मिले

जागरण संवाददाता, पठानकोट : अब डेंगू के लगातार केस कम आ रहे हैं। वीरवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 13 मरीज डेंगू पाजिटिव मिले हैं। इसमें से दो दूसरे राज्य व एक दूसरे जिले के हैं। कुल 36 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

शहरवासियों के लिए यह राहत वाली बात है। जिले में लगातार पाजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट पर गौर करें तो 76 मरीज पाजिटिव आए हैं। अब तक कुल 3239 नमूने की जांच की गई है। इसमें से 1650 पाजिटिव आए हैं। शहरों में मरीजों की संख्या सबसे अधिक अब भी आ रही है। कुल 1321 मरीज शहरों के आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर कम रहा। 329 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के आए हैं। अन्य जिलों के 22 मरीज है, जबकि अन्य राज्यों 29 मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी