मजदूरों के साथ धक्केशाही नहीं होगी बर्दाश्त : राणा

हेल्थ कैप्स फैक्ट्री फतेहपुर की वर्कर यूनियन तथा प्रबंधकों का आपसी तनाव दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:08 AM (IST)
मजदूरों के साथ धक्केशाही नहीं होगी बर्दाश्त : राणा
मजदूरों के साथ धक्केशाही नहीं होगी बर्दाश्त : राणा

संवाद सहयोगी, काठगढ़ :

हेल्थ कैप्स फैक्ट्री फतेहपुर की वर्कर यूनियन तथा प्रबंधकों का आपसी तनाव दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है। राणा कर्ण सिंह कंडी संघर्ष कमेटी पंजाब की देखरेख में मजदूरों ने फैक्ट्री गेट पर शनिवार को धरना लगा दिया। उसी समय बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पर पहुंच गया।

राणा कर्ण सिंह ने मजदूरों के साथ धक्केशाही के परिणाम गंभीर निकल सकते हैं। लॉकडाउन को लेकर हम सरकार की आज्ञा का पालन कर रहे हैं, परंतु प्रबंधक इसको कमजोरी न समझ लें। इसलिए शीघ्र गेट बंदी को खोलकर बाहर रखे हुए वर्कर काम पर लिए जाएं। मजदूरों का लाकडाउन में बनता वेतन दिया जाए। 31 दिसंबर का समझौता लागू करके क्षेत्र में शांति को बहाल किया जाए। अगर ऐसा ही प्रबंधकों ने अपना रुख रखा तो मसला ज्यादा गंभीर हो सकता है। थाना प्रभारी परमिदर सिंह की सूझबूझ को लेकर यह धरना स्थगित करवाया गया और बातचीत द्वारा हल करवाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जसविदर सिंह, जगदीश राम, करनैल सिंह, परमजीत सिंह, सुखविदर सिंह आदि नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी