हरकत में आया प्रशासन, मैनहोल की सफाई का काम हुआ शुरू

कुछ दिन पहले दाना मंडी बलाचौर में सीवरेज के मैनहोल में सफाई न होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:11 AM (IST)
हरकत में आया प्रशासन, मैनहोल की सफाई का काम हुआ शुरू
हरकत में आया प्रशासन, मैनहोल की सफाई का काम हुआ शुरू

योगेश मल्होत्रा बलाचौर : कुछ दिन पहले दाना मंडी बलाचौर में सीवरेज के मैनहोल में सफाई न होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद नगर कौंसिल प्रशासन हरकत में आया तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा मैनहोल की सफाई का काम शुरू करवाया गया।

पिछले कई सालों से इस मैनहोल की सफाई का ठेका हर साल लाखों रुपये मार्केट कमेटी द्वारा ठेकेदारों को दिया जाता है। लेकिन लोगों के मुताबिक पिछले कई सालों से यहां पर सफाई नाममात्र की हुई, जिस कारण इन मैनहोल में गार जमा हो गया था। करीब 38000 रुपये महीने के हिसाब से ठेकेदार को इस मैनहोल सफाई करने के लिए दिए जाते हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और ठेकेदार को यहां पर सफाई करने के लिए कहा गया। काम कर रहे लोगों ने बताया कि ठेकेदार उन्हें दिहाड़ी पर लगाकर काम करवा रहा है। वह पिछले तीन दिनों से काम कर रहे हैं। बरसात होने पर काम रुका हुआ था, लेकिन दोबारा काम शुरू किया गया।

chat bot
आपका साथी