निकासी न होने से लोगों के सिरदर्द बना गंदा पानी

काठगढ़ गांव रत्तेवाल शहीद भगत सिंह नगर का आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा गांव है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:10 AM (IST)
निकासी न होने से लोगों के सिरदर्द बना गंदा पानी
निकासी न होने से लोगों के सिरदर्द बना गंदा पानी

सतीश शर्मा, काठगढ़: गांव रत्तेवाल शहीद भगत सिंह नगर का आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा गांव है। इसकी इन दिनों में अलग-अलग हुई सात पंचायतें बनाई जा रही हैं। इन पंचायतों में एक पंचायत गांव रत्तेवाल बरेता की है। इस गांव के बीच से जा रही मंडी बोर्ड की 18 फीट चौड़ी सड़क जोकि ब्रह्मलीन महाराज ब्रह्मानंद भूरीवाले जोकि टिब्बा नंगल को जाती है, को दोबारा बनाया है, जबकि कुछ हिस्सा उसका छोड़ रखा है। यहां पर खड़ा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बरसात में पानी का जमा होना राहगीरों के लिए सिरदर्द बन जाता है। पानी के कारण सड़क पर गड्ढे पड़े हैं, जिनमें गिरने से वाहन चालक आए दिन घायल हो रहे हैं। इस बारे में ब्लाक समिति मेंबर पवन कुमार बरेता ने कहा कि वह भी इसी गांव के रहने वाले हैं। यहां पर गंदे पानी की निकासी न होना बड़ा मसला है। लोग अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बनी नाली में डाल रहे हैं। नाली आगे कहीं पर जा नहीं रही है, जिस कारण पानी सड़क पर इधर-उधर फैल रहा है। चौधरी शाम लाल खटाणा जोकि रत्तेवाल खटाणा बस्ती के रहने वाले हैं तथा ग‌र्ल्स कालेज कमेटी के वाइस चेयरमैन भी हैं ने बताया कि यह गंदा पानी हर आने वालों को प्रभावित कर रहा है। ग‌र्ल्स कालेज को आने वाले बच्चे इस गंदे पानी से ही निकलकर आते हैं। इसको पंचायती तौर पर जरूर हल करवाना चाहिए। कैप्टन प्रेम नाथ सरपंच बरेता ने बताया कि पानी की निकासी के लिए आगे कोई जगह नहीं है, जहां पर पानी को संभाला जाए। कुछ लोगों से जगह की बात चल रही है। शायद उसके बाद समस्या हल हो सकेगी। वहीं मंडी बोर्ड के एसडीओ गौरव भट्टी ने कहा कि सड़क सारी बना दी है, बस यह थोड़ा सा हिस्सा बचा है। पंचायत इसको हल करने में लगी हुई है। यह सभी की समस्या है। समस्या के हल के बाद बाकी हिस्से की सड़क को भी बना दिया जाएगा। उधर विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि हमारा काम सड़क बनवाना है। गंदे पानी की निकासी या जगह कहां पर लेनी- देनी है, यह पंचायत व गांव वालों का अंदरूनी मसला है। इसे सभी मिलकर हल करें।

chat bot
आपका साथी