जागरूकता वैन ने कोरोना से बचाव पर किया जागरूक, सैंपल भी लिए

कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना फतेह मुहिम शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 03:38 PM (IST)
जागरूकता वैन ने कोरोना से बचाव पर 
किया जागरूक, सैंपल भी लिए
जागरूकता वैन ने कोरोना से बचाव पर किया जागरूक, सैंपल भी लिए

जेएनएन, नवांशहर : कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना फतेह मुहिम शुरू की है। मंगलवार को जागरूकता वैन नंबर-एक ने टीचर कालोनी नवांशहर में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता पंफ्लेट वितरित किए। टीम ने लोगों को जागरूक किया और कोरोना के सैंपल भी लिए । डा. गुरपाल कटारिया और तरसेम लाल बीईई ने बताया कि इस जागरूकता वैन नंबर-एक ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के साथ सैंपलिंग भी की। इस दौरान डा. हरविदर सिंह और तरसेम लाल बीईई ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क लगाएं, हाथ बार-बार धोएं और शारीरिक दूरी का पालन करें, तभी कोरोना से बचा जा सकता है। इस साथ लोगों को सेहत बीमा योजना, सरकारी माहिर डाक्टर से मुफ्त आनलाइन सलाह के लिए, स्त्री रोगों की ओपीडी, जनरल और मानसिक रोगों के माहिर डाक्टर से मुफ्त सेवाएं लेने के बारे में जानकारी दी। एसएमओ डा. हरविदर सिंह ने बताया कि यह जागरूकता वैन अर्बन नवांशहर में वीरवार तक लोगों को अलग-अलग वार्डों में जागरूक करेगी। उन्होंने अपील की कि वार्डों के सभी नागरिक वैन को अपना पूरा सहयोग दें और सैंपलिंग करवाएं, जिससे अपने शहर को कोरोना मुक्त कर सकें। इस मौके कमलदीप सिंह, राज कुमार, गुरमुख सिंह ने सैंपलिग की और डाक्टर विजय ने बताया न्यू सीटी साइकिल क्लब ने अभियान में खास सहयोग दिया। इसमें लाडी वर्मा और जेई करनैल सिंह ने अपने कोविड सैंपल भी दिए। इस मौके पर बलविदर कौर, एलएचवी भजन मान, अमनदीप सिंह साहलों, ज्योति, रिपी सहोता एएनएम, कमलजीत कौर, बिदर, रणजीत कौर, सर्बजीत कौर, सुखविदर कुमार, विक्की, चमन लाल चालक ने भी पूरा सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी