शिवसेना पंजाब ने दी जनरल वैद्य को श्रदांजलि

शिवसेना पंजाब ने 10 अगस्त को जनरल अरुण वैद्य को श्रदांजलि दी। इसमें संजीव घनौली विशेष तौर पर शामिल हुए। घनौली ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 03:28 PM (IST)
शिवसेना पंजाब ने दी जनरल वैद्य को श्रदांजलि
शिवसेना पंजाब ने दी जनरल वैद्य को श्रदांजलि

जागरण संवाददाता, नवांशहर : शिवसेना पंजाब ने 10 अगस्त को जनरल अरुण वैद्य को श्रदांजलि दी। इसमें संजीव घनौली विशेष तौर पर शामिल हुए। घनौली ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखा।

शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए घनौली ने कहा की वह कौम कभी ़खत्म नहीं होती जो शहीदों को याद रखती है। इसलिए सभी को शहीदों को याद रखना चाहिए और जनरल अरुण वैद्य अमर रहे के नारे लगाए गए। घनौली ने कहा की जनरल अरुणधीर वह शहीद नायक थे जिन्होंने 1984 ऑपरेशन ब्लू स्टार को लीड करके आंतकवादी भिडरावाले को मार कर पंजाब में आतंकवाद को खत्म करके पंजाब का माहौल शांत किया था। आज के दिन ही आतंकवादियों ने जनरल वैद्य को मारकर शहीद किया था। घनौली ने कहा की कोविड करके सरकार की हिदायत अनुसार आज सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सिर्फ शिव सेना नेताओं को बुलाया गया था।

इस मौके पर शिव सेना चैयरमेन रोपड़ सचिन घनौली, पंजाब उप प्रधान ज्ञान चंद वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सतपाल गंगूवाल, जिला यूथ चैयरमेन रोपड़ संदीप पूरी, जिला यूथ प्रधान दिनेश भनोट, जिला नवांशहर प्रधान डॉ जसविदर, नंगल प्रधान अमरीश आहूजा, मालवा दोआबा इंचार्ज गुरविदर सिंह, मोरिडा प्रधान प्रिस मालरा, यूथ जिला नवांशहर प्रधान लखवीर लकी, रिकू कुमार आनंदपुर, पुरषोत्तम सल्हन सहित शामिल थे। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रही। एसपीडी, डीएसपी, एसएचओ काठगढ़, आसरों चौकी इंचार्ज संदीप भारी पुलिस फोर्स तैनात थी।

chat bot
आपका साथी