बेटे को विदेश भेजने के नाम डीसी दफ्तर से कर्मी से ऐंठे 1.20 लाख रुपये

मोहाली के ट्रैवल एजेंट ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर 1.20 लाख रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 09:02 PM (IST)
बेटे को विदेश भेजने के नाम डीसी दफ्तर से कर्मी से ऐंठे 1.20 लाख रुपये
बेटे को विदेश भेजने के नाम डीसी दफ्तर से कर्मी से ऐंठे 1.20 लाख रुपये

जासं, नवांशहर : मोहाली के ट्रैवल एजेंट ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर 1.20 लाख रुपये ठग लिए। ट्रैवल एजेंट इतना शातिर था कि रुपये ऐंठने के लिए उसने फर्जी वीजा व हवाई जहाज टिक दिखाई। पुलिस ने आरोपित ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बगौरा निवासी व डीसी दफ्तर में तैनात सेवादार कश्मीर लाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने बेटे जसप्रीत को विदेश में भेज कर काम करवाना चाहते थे। वर्ष 2018 में उन्हें किसी परिचित ने तरसेम सिंह के बारे में जानकारी दी। बातचीत करने के बाद तरसेम ने बताया कि वह उनके बेटे को दुबई में जॉब लगवा देगा। उसने कहा कि विदेश भेजने पर 1.20 लाख रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने 20 हजार रुपए उन्होंने अपने बैंक से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके कुछ दिनों बाद अपने संबंधियों से रुपये लेकर एक लाख रुपये उसे बलाचौर में दे दिया। तरसेम ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसके बेटे को दुबई का वर्क परमिट लेकर देगा। कुछ दिनों बाद उसने उनके बेटे का पासपोर्ट वापिस दिया उस पर दुबई का वीजा लगा हुआ था। इसके साथ ही उसे जाने के लिए हवाई जहाज की टिकट भी दी। विदेश जाने के चार दिन पहले उसका फोन आया कि वह लोग अभी वहां न जाए। वह उन्हें दूसरी टिकट करवाकर जल्दी दे देगा। इसके कुछ दिनों बाद उसने फिर एक और टिकट दी लेकिन जाने से फिर मना कर दिया। शक होने पर पता करवाया तो उन्हें मालूम चला कि जो वीजा और टिकट फर्जी है। इस मामले में तरसेम से बात की तो उसने फिर झांसा देते हुए कहा कि वह पहले उनके बेटे को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजेगा, वहां उसके आदमी वहां उसे वर्क परमिट दिलवा कर काम करवाएंगे। कुछ हफ्ते बीत जाने पर जब उनके बेटे को नहीं भेज सका तो उसने कहा कि वह उसके रुपये वापिस कर दे तो उसने रुपये वापिस करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित तरसेम के खिलाफ धोखाधड़ी, इमीग्रेशन एक्ट, पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी