मनमर्जी से पार्क किए वाहनों से राहगीर परेशान

वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 08:55 PM (IST)
मनमर्जी से पार्क किए वाहनों से राहगीर परेशान
मनमर्जी से पार्क किए वाहनों से राहगीर परेशान

ऋषि चंद्र, नवांशहर : वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है। यही नहीं ट्रैफिक पुलिस के होते भी लोगों में ट्रैफिक पुलिस का खौफ नहीं है। लोग जहां देखते हैं वहीं अपनी मर्जी से वाहन पार्क कर देते हैं। इसके अलावा कोई भी स्पीड लिमिट नहीं है। इस कारण जहां हादसों का खतरा बना रहता है वहीं शहर के कई चौराहों में जाम जैसी स्थिति से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में मोटरसाइकिलों का आना जाना लगा रहता है। कार चालकों के हालात तो यह है कि सड़क के किनारों पर बिना खौफ बेतरतीब खड़ी कारें आम देखी जा सकती हैं। कार चालक सड़क के किनारों में अपनी कार पार्क कर बाजार में चले जाते हैं। जिस कारण वहां से गुजरने वालों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। शहर में ट्रैफिक की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। शहर के विभिन्न चौकों में लगे लंबे जाम ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। शहर के नेहरू गेट रोड, गीता भवन रोड, चंडीगढ़ रोड, रेलवे रोड, गढ़शंकर रोड और बंगा रोड पर कोई भी दिन ऐसा नही है, जिस दिन इन सड़कों पर ट्रैफिक के कारण जाम न लगा हो।

ट्रैफिक पुलिस नहीं करती कार्रवाई

बलदेव सिंह का कहना है की रोजाना हजारों वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, लेकिन इन वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाना समझ से बाहर है। शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे आवागमन आसान हो सके। शहर के विभिन्न बजारों में कोई दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन जाम में फंसे लोगों की बड़ी-बड़ी लाइनें न लगी हो। ट्रैफिक पुलिस चालान काटने में व्यस्त

तजिदर सिंह का कहना है कि शहर में ट्रैफिक समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। रोजाना हर चौक में कई कई घंटे जाम से राहगीरों को बेहाल होना पड़ रहा है। ट्रैफिक में फंसे लोग अपने हिसाब से ही जाम से निकल जाते हैं। उधर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने की बजाए चालान काटने में व्यस्त है। अक्सर जाम में फंसे लोग ट्रैफिक पुलिस को कोसते नजर आते हैं। रेहड़ी फड़ी वालों ने की अवैध कब्जे

सुरिदर राणा का कहना है कि ट्रैफिक की समस्या का मुख्य कारण दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान दुकान से काफी बाहर तक सजाया होता है। रेहड़ी फड़ी वाले जहां देखते हैं वही अपना सामान लगा देते हैं। जिस कारण ट्रैफिक समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। नहीं बिगड़ने दी जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था

कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाते हैं। चौराहों में स्थित ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी अपनी ड्यूटी अच्छे ढंग से कर रहे हैं। लेकिन बाजारों में कुछ लोगों द्वारा अपने बहनों को गलत पार्क कर इस समस्या को बढ़ावा दिया जा रहा है।

रतन सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज

chat bot
आपका साथी