3 टीमों ने शहर में जांचा लारवा

संवाद सूत्र, नवांशहर : जिला एपिडेमियोलॉजी डॉ. जगदीप की अध्यक्षता में सेहत विभाग की तीन टीमों ने जिले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:33 PM (IST)
3 टीमों ने शहर में जांचा लारवा
3 टीमों ने शहर में जांचा लारवा

संवाद सूत्र, नवांशहर : जिला एपिडेमियोलॉजी डॉ. जगदीप की अध्यक्षता में सेहत विभाग की तीन टीमों ने जिले के विभिन्न मोहल्लों में डेंगू के लारवा की चे¨कग की। टीम में तरसेम लाल ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर, कार्तिक ठाकुर इंस्पेक्ट कलेक्टर, पवन कुमार, गुरदीप ¨सह (ब्रीडर चेकर व स्प्रे वर्कर), गुलशन कुमार, राम कुमार, मंगल ¨सह, सुरेंद्र कुमार, लखबीर भट्टी, गुरप्रीत, गुरुदेव एमपीएचडब्ल्यू (मेल) शीला, भारती (आशा) शामिल थे। मोहल्ला वाल्मीकि, न्यू प्रेम नगर, बकरखाना रोड, वाहेगुरु नगर, दाना मंडी करियाम रोड, नैयर कॉलोनी कलाम रोड में चे¨कग की गई। पड़ताल में यहां से भी लारवा मिला उसे स्प्रे कर नष्ट किया गया। सेहत विभाग की टीम ने लोगों को शुक्रवार को ड्राई दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया और घरों में फ्रिज की ट्रे, कूलर, पानी के ड्रम को सुखाकर रखने के लिए प्रेरित किया। टीम को कई घरों के लोगों ने चे¨कग करने के लिए रोका गया। सेहत विभाग की टीम ने लोगों को घरों में डेंगू की रोकथाम के लिए चे¨कग के दौरान सहयोग देने की अपील की।

chat bot
आपका साथी