श्री कृष्म जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजाए मंदिर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राहों के सभी मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों फूलों तथा गुब्बारों के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:53 PM (IST)
श्री कृष्म जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजाए मंदिर
श्री कृष्म जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजाए मंदिर

संवाद सहयोगी, राहों :

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राहों के सभी मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों, फूलों तथा गुब्बारों के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया। इस दौरान सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर जंगी शिवाला मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा रंगोली बनाकर उस पर दीपमाला की गई, जोकि सारे शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। शहर के मोहल्ला ताजपुरा स्थित श्री शिव साईं मंदिर, मोहल्ला पहाड़ सिंह सथित डेरा परमहंस, मोहल्ला गुजरातीयां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, मोहल्ला जगोतेयां स्थित श्री अंबकेश्वर मंदिर, दिल्ली गेट स्थित माता भुवनेश्वरी मंदिर, मोहल्ला सर्राफा श्री काली माता मंदिर, मेघनाथ मंदिर, मोहल्ला राजपूतां स्थित शिव महिमा मंदिर, घाटी ज्ञानमित्र स्थित माता नयना देवी मंदिर, मोहल्ला खोसला स्थित शीतला माता मंदिर, मोहल्ला खोसला स्थित कुटिया, मोहल्ला गुजरातीयां स्थित स्त्री सत्संग घर आदि मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

chat bot
आपका साथी