मंड में फिर खतरे के निशान पर सतलुज का पानी

मंड क्षेत्र के जिदापुर और मालेवाल आदि गांव के पास पानी का सतलुज का पानी एक बार फिर खतरे के निशान तक पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 11:35 PM (IST)
मंड में फिर खतरे के निशान पर सतलुज का पानी
मंड में फिर खतरे के निशान पर सतलुज का पानी

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : मंड क्षेत्र के जिदापुर और मालेवाल आदि गांव के पास पानी का सतलुज का पानी एक बार फिर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। जिदापुर दरिया के किनारे पर ही बसा है, वहीं मालेवाल गांव दरिया के आर-पार है। रविवार को गांव दौलतपुर आदि गांवों के नजदीक भी दरिया का बहाव खतरनाक स्थिति पर था। रूपनगर की तरफ बांध के पानी से कटाव जारी है। हालांकि प्रशासन ने भी बचाव के लिए पूरी ताकत लगा दी है। खबर लिखे जाने तक जेसीबी मशीनों द्वारा छोटी सी ड्रेन से पानी को हल्का करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि पानी की तेजी कुछ कम होकर खतरा कम हो जाए। मालेवाल के सरपंच जसपाल सिंह ने बताया कि डीसी, एसएसपी, एडीसी, एसडीएम, तहसीलदार व ड्रेनेज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट हैं।

chat bot
आपका साथी