सीवरेज पाइप डालने के नाम पर तोड़ी गलियां, पेयजल सप्लाई प्रभावित

राहों शहर में सड़कों की अछी हालत होने के बावजूद भी उन्हें तोड़कर नगर कौंसिल का पैसा बर्बाद करने वाले नगर कौंसिल के अधिकारियों के खिलाफ रौंता मोहल्लावासियों ने एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 05:59 AM (IST)
सीवरेज पाइप डालने के नाम पर तोड़ी गलियां, पेयजल सप्लाई प्रभावित
सीवरेज पाइप डालने के नाम पर तोड़ी गलियां, पेयजल सप्लाई प्रभावित

संवाद सहयोगी, राहों

शहर में सड़कों की अच्छी हालत होने के बावजूद भी उन्हें तोड़कर नगर कौंसिल का पैसा बर्बाद करने वाले नगर कौंसिल के अधिकारियों के खिलाफ रौंता मोहल्लावासियों ने एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान हेमंत रंदेव बाबी एवं पार्षद सुभाष चंद्र गोरा ने कहा कि नगर कौंसिल की ओर से घटिया विकास कार्यप्रणाली को देखकर दुकानदार और शहरवासी भी परेशान हो चुके हैं। शहर में ठीक सड़कों को तोड़कर कौंसिल का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। इतना ही नहीं एक रुपये का काम दो रुपये में करवाकर कौंसिल का पैसा बर्बाद किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राहों शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान माछीवाड़ा रोड पर जमीन खरीदी थी। उनके कार्यकाल के दौरान ही सीवरेज का काम शुरू होने के वर्कआर्डर पर टेंडर दिए गए थे। मगर, विधायक की ओर से अधिकारियों को सीवरेज के काम में देरी करने के आदेश जारी किए गए थे, क्योंकि इसका क्रेडिट विधायक लेना चाहते थे। अगर क्रेडिट विधायक ने ही लेना था, तो सीवरेज का काम तो अच्छे तरीके से करवाते। जो पाइप लाइन सीवरेज के पानी के निकास के लिए डाली जा रही है, उससे सारे शहर के पानी का निकास नहीं हो सकता।

सीवरेज का पैसा अकाली सरकार के समय आया था। इस बारे में नगर कौंसिल में आरटीआइ डालकर भी पूछ सकते हैं कि कब सीवरेज डालने की ग्रांट जारी हुई थी। मगर, अब सत्ता विपक्ष की ओर से राहों शहर के विकास के नाम पर शहर का विनाश किया जा रहा है। पूरे शहर की गलियों को तोड़ा जा रहा है, जिससे शहर में लोगों को पीने वाला पानी भी समय से नहीं मिल रहा और पूरी वाटर सप्लाई प्रभावित हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक शहर का पैसा बर्बाद कर कमेटी का खजाना खाली करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि माछीवाड़ा रोड पर गुरुद्वारा कलगीधर और शहर के मेन बाजार को जाने वाला रास्ता भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। इस रास्ते को बनाने के लिए कई बार निशानदेही की जा चुकी है और इस रास्ते को बनाने के लिए उनके समय के दौरान टेंडर भी जारी हो चुके हैं और पैसा भी आ चुका था। इसके बावजूद भी अधिकारियों की मिलीभगत होने के चलते काम को शुरू नहीं होने दिया गया।

उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में इस रास्ते से गाड़ी लेकर जाना तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस रास्ते को पहल के आधार पर बनाना चाहिए। मगर, सत्ता व विपक्ष के नेता इस रास्ते पर भी अपनी राजनीति कर रहे हैं। इस अवसर पर शहरवासियों ने मछीवाड़ा रोड पर ठेकेदारों की ओर से डाले गए सीवरेज में हुई धांधली की उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद कुलवीर सिंह, सूबेदार तरसेम लाल, कुलदीप सिंह, मनजीत लाल, हरिराम, तरसेम लाल, हरजिदर सिंह, महेंद्र सिंह, जगतार सिंह, ओंकार सिंह राठौर, गौरव, हरप्रीत सिंह, सर्बजीत सिंह, पूर्व पार्षद सोमा देवी आदि ने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है, उनका लेवल भी सही ढंग सेनहीं रखा जा रहा है। मोहल्ला रौंता से कारपोरेट बैंक तक जाने वाली सड़क का पुरानी सड़क से लेवल दो से चार फुट रख दिया गया है। इससे गंदे पानी का निकास भी नहीं हो रहा। अब इसे शहर का विकास कहें या विनाश। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर कौंसिल का पैसा बर्बाद करने की बजाय उचित स्थान पर ही खर्च किया जाए।

chat bot
आपका साथी