एसएसपी ने किया थाना औड़ की इमारत के निर्माण कार्य का शुभारंभ

नवांशहर एसएसपी अलका मीना की तरफ से वीरवार को थाना औड़ की नई इमारत के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि पंचायत की तरफ से पुलिस विभाग को मुहैया करवाई गई जमीन पर यहां जल्द ही थाने की आलीशान इमारत का लोकार्पण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:30 PM (IST)
एसएसपी ने किया थाना औड़ की इमारत के निर्माण कार्य का शुभारंभ
एसएसपी ने किया थाना औड़ की इमारत के निर्माण कार्य का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, नवांशहर

एसएसपी अलका मीना की तरफ से वीरवार को थाना औड़ की नई इमारत के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि पंचायत की तरफ से पुलिस विभाग को मुहैया करवाई गई जमीन पर यहां जल्द ही थाने की आलीशान इमारत का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए औड़ पंचायत ने 13 जनवरी, 2020 को एक प्रस्ताव पारित कर दो एकड़ जमीन पुलिस विभाग को दान की थी। इस जगह पर अब पंजाब पुलिस हाउसिग निगम की तरफ से 2.24 करोड़ रुपये की लागत के साथ दो मंजिला विशाल इमारत का निर्माण होगा। जहां पुलिस थाने के अलावा क्वार्टर और बैरक आदि भी बनाए जाएंगे। इसके साथ पुलिस मुलाजिमों के ठहरने आदि की समस्या भी हल हो जाएगी। वहीं इससे पुलिस कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि औड़ में पुलिस चौकी लंबे समय से चल रही थी, जिस 2018 में थाना घोषित किया गया। तब से यह थाना एक धार्मिक स्थान की जगह में चल रहा है। अब इस थाने को अपनी इमारत मिलने जा रही है, जिसके साथ पुलिस मुलाजिमों के अलावा आम जनता को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर एसएसपी अलका मीना ने औड़ थाने की इमारत के लिए डाले गए योगदान के लिए औड़ पंचायत का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए पंचायत सदस्यों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसपी (हेड क्वार्टर) मनविदर बीर सिंह, डीएसपी (सब डिवीजन) हरनील सिंह, डीएसपी (पीबीआइ) राज कुमार, सरपंच जोगराज दुग्गल सहित पंच और ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी