फुटबॉल टूर्नामेंट 15 से

शहीद-ए-आजम स. भगत ¨सह यादगारी फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी बंगा की और से 21वां शहीद भगत ¨सह यादगारी फुटबाल टूर्नामेंट 15 दिसंबर से करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 12:10 AM (IST)
फुटबॉल टूर्नामेंट 15 से
फुटबॉल टूर्नामेंट 15 से

संवाद सूत्र, नवांशहर : शहीद-ए-आजम स. भगत ¨सह यादगारी फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी बंगा की और से 21वां शहीद भगत ¨सह यादगारी फुटबाल टूर्नामेंट 15 दिसंबर से करवाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए परमजीत ¨सह ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन न¨रदर पाल ¨सह माहल करेंगे तथा इनाम वितरण हरदेव ¨सह, दर्शन ¨सह व कुलवंत ¨सह संयुक्त रूप से करेंगे। झंडा फहराने की रस्म राणा इकबाल ¨सह खानखाना वाले करेंगे। इस अवसर पर गुरदियाल ¨सह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी