तीन बजे के बाद मार्केट में पसरा सन्नाटा

पंजाब में अब आम जन जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। दुकानदारों की निराशा भी दूर होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:03 PM (IST)
तीन बजे के बाद मार्केट में पसरा सन्नाटा
तीन बजे के बाद मार्केट में पसरा सन्नाटा

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : पंजाब में अब आम जन जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। दुकानदारों की निराशा भी दूर होने लगी है। अधिकतर शहरों में दुकानों का समय शाम छह बजे का हो चुका है, परंतु कहीं-कहीं पर अब भी हालात बेहतर नहीं हैं।

मार्केट काठगढ़ का समय अभी भी लगभग तीन बजे तक ही चल रहा है। तीन बजे के बाद बाजार में सन्नाटा छा जाता है। दुकानदार व खरीददार दोनों ही अपने-अपने घरों में पहुंच जाते हैं। सरकार ने भले ही कई जगह पर छूट दे दी है, परंतु लोग सरकार की गाइडलाइन की परवाह नहीं कर रहे हैं। चाहे दुकानदार हों या फिर ग्राहक, मास्क पहनने से कन्नी काट रहे हैं। प्रशासन इसी बात को लेकर डर रहा है।

थाना प्रभारी परमिदर सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर दुकानदार तीन बजे तक ही दुकानें खोलना ठीक समझ रहे हैं। दुकानों का जो टाइम टेबल खुलने का बना रखा है, वह उसी प्रकार जारी रहेगा। इसमें सुरक्षा लोगों की है। पुलिस का काम लोगों की सेवा करना है।

chat bot
आपका साथी