23 मार्च तक पूरा होगा शहीद भगत सिंह के म्यूजियम विस्तार का कामः सिद्धू

नवजोत सिद्धू ने कहा कि शहीद भगत सिंह के म्यूजियम का विस्तार प्रोजेक्ट २३ मार्च तक पूरा होगा। इस दौरान उन्होंने म्यूजियम के बिजली बिल भुगतान का स्थायी हल करने का भी आश्वासन दिया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 02 Oct 2017 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Oct 2017 04:20 PM (IST)
23 मार्च तक पूरा होगा शहीद भगत सिंह के म्यूजियम विस्तार का कामः सिद्धू
23 मार्च तक पूरा होगा शहीद भगत सिंह के म्यूजियम विस्तार का कामः सिद्धू

जेएनएन, नवांशहर। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को शहीद भगत सिंह के म्यूजियम का दौरा करने खटकड़कलां पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार म्यूजियम विस्तार का काम सरकार २३ मार्च पर पूरा करवा देगी। उन्होंने अभी तक काम की ढीलाई के लिए पूर्व सरकार व पुरातत्व विभाग के पूर्व डायरेक्टर को दोषी ठहराया।

सिद्धू ने कहा कि पूर्व डायरेक्टर ने प्रोजेक्ट में धांधली की। म्यूजियम का जो काम पूर्व सरकार आठ साल में नहीं कर पाई वह काम कांग्रेस सरकार २३ मार्च तक पूरा करवाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगमों व कौंसिलों को फंडा जल्द जारी किए जाएगा। इस फंड से विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।

सिद्धू ने शहीद भगत सिंह मेमोरियल पार्क का बिजली बिल अदा करने के लिए डीसी सोनाली गिरी को ढाई लाख रुपये का चेक भी दिया। कहा कि वह इस संबंध में सरकार से बात करके बिजली बिल भरने का स्थायी इंतजाम करवाएंगे।

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री लंगाह ने किया अदालत में सरेंडर

chat bot
आपका साथी