ग्रामीण मजदूर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण मजदूर यूनियन के ब्लाक यूनिट की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एक मांगपत्र बीडीपीओ बलाचौर को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:07 PM (IST)
ग्रामीण मजदूर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
ग्रामीण मजदूर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : ग्रामीण मजदूर यूनियन के ब्लाक यूनिट की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एक मांगपत्र बीडीपीओ बलाचौर को सौंपा। ब्लॉक यूनिट के नेता अशोक जनागल ने बताया कि मजदूरों के सरकारी, सहकारी, तथा गैर सरकारी कर्जा मुक्ति तथा मजदूरों को पांच-पांच मरले के प्लाट व मकान निर्माण के लिए ग्रांट, मजदूर को खेती के लिए पंचायती जमीन का रिजर्व तीसरा हिस्सा कम रेट पर देने, लाकडाउन के समय मजदूर को दस हजार रुपये प्रति मजदूर देने की मांगे शामिल हैं। सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के बाद भी मजदूरों पर कर्ज की तलवार लटक रही है। इस अवसर पर जसवंत रुड़की, भजन, मोहन लाल, पम्मी, भूपिदर कौर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी