5.27 करोड़ रुपये से बनेगी 11.05 किलोमीटर सड़क, विधायक ने काम शुरू करवाया

चंडीगढ़ रोड बलाचौर से महमूदपुर मंढाहर तक बनाई जाने वाली 11.05 किलोमीटर सड़क की शुरुआत करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 12:01 AM (IST)
5.27 करोड़ रुपये से बनेगी 11.05 किलोमीटर सड़क, विधायक ने काम शुरू करवाया
5.27 करोड़ रुपये से बनेगी 11.05 किलोमीटर सड़क, विधायक ने काम शुरू करवाया

संवाद सहयोगी, बलाचौर : विधानसभा हलका बलाचौर में सड़क के ढांचे को नया रूप देने के लिए बलाचौर के विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर की ओर से गांव सुज्जोवाल के पुल पर चंडीगढ़ रोड बलाचौर से महमूदपुर मंढाहर (बरास्ता सुजोवाल ) तक बनाई जाने वाली 11.05 किलोमीटर सड़क की शुरुआत करवाई गई।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने उनके निवेदन पर हाल ही में जिले में मंजूर की गई पांच बड़ी सड़कों में से तीन बलाचौर के हिस्से आईं हैं। बाकी की दो सड़कों में काठगढ़ से बौड़ी साहिब 6.23 किलोमीटर सड़क 3.64 करोड़ रुपये की लागत के साथ और मजारी से खुर्दा तक 7.50 किलोमीटर 3.12 करोड़ की लागत के साथ बनाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ रोड से महमूदपुर मंढाहर बरास्ता सुजोवाल सड़क पर 5.27 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़क की मौजूदा 10 फुट की चौड़ाई को बढ़ा कर 18 फुट किया जाएगा। बाकि सड़कों की चौड़ाई भी 10 से 18 फुट की जाएगी।

विधायक मंगूपुर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का धन्यवाद करते कहा कि उन्होंने जिले के लिए अलाट की गई बड़ी लिंक सड़कों में से 25 किलोमीटर का कोटा अकेले बलाचौर को दिया है। उनकी ओर से हलके के लोगों के साथ शिक्षा और सड़क के सुधार के किए वादे को निभाने को पहल दी जा रही है। गांवों की 117.94 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण का काम पहले पड़ाव अधीन मुकम्मल होने नजदीक है, जिस पर 19.70 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं जबकि दूसरे पड़ाव के अंतर्गत ली गई 134 किलोमीटर सड़कों पर 13.23 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं और यह काम भी प्रगति अधीन है।

पंजाब मंडी बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर जीएस चीमा बताया कि इन सड़कों के लिए टैंडर प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद आज पहली सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। इस सड़क का निर्माण नौ माह में मुकम्मल करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले जिले में चल रही पहले दौर की लिंक सड़कें, जिन की 476.93 किलोमीटर लंबाई बनती है, का काम लगभग मुकम्मल होने वाला है। इसी तरह दूसरे दौर में ली गई 636.5 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इस मौके पर मदन लाल हकला, चेयरमैन ब्लाक समिति बलाचौर धर्मपाल, जसविंदर विक्की, देश राज, मोहन लाल संधू, समिति सदस्य धर्म पाल और राजू बूंगड़ी, बलजिंदर सिंह सरपंच माणेवाल, मोहण लाल, गुरनाम सरपंच, प्रेम, पलविदर सुज्जोवाल सरपंच, बख्शीश सिंह, राज कुमार, बाल क्रिशन सरपंच, रमेश कुमार, सुरिदर सरपंच रामनगर, मनप्रीत, डॉ. हरमिदर सिंह चाहल, विजय कुमार नानोवाल, परमजीत सिंह और जगजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी