सरबत के भले के लिए अरदास कर लंगर लगाया

गांव भारटा कलां स्थित गुरुद्वारा शहीदां सिघा में क्षेत्र की सुख शांति व सरबत के भले के लिए अरदास की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:02 PM (IST)
सरबत के भले के लिए अरदास कर लंगर लगाया
सरबत के भले के लिए अरदास कर लंगर लगाया

संवाद सहयोगी, राहों : गांव भारटा कलां स्थित गुरुद्वारा शहीदां सिघा में क्षेत्र की सुख शांति व सरबत के भले के लिए अरदास की गई। गुरुद्वारा साहिब में रखे गए पाठों का भोग दोपहर 12 बजे डाला गया। भोग के उपरांत कीर्तनी जत्थे ने कीर्तन द्वारा संगतों को गुरु चरणों से जोड़ा। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख सेवादार भाई भरपूर सिंह ने क्षेत्र की सुख-शांति व सरबत के भले के लिए अरदास की। इसके उपरांत समूह संगत के लिए गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में पाठ करवाने तथा सहयोग देने वाले सहयोगी सज्जनों को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाई भरपूर सिंह, सलाहकार जत्थेदार बहादुर सिंह भारटा, प्रिस पाल सिंह, एकमप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, अजीत सिंह, बलविदर सिंह, बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, बलिहार सिंह बिट्टू, रवि कुमार, सुरिदर सिंह, लखविदर सिंह, हैप्पी, कृष्ण लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी