रयात कॉलेज का एमएससी कैमिस्ट्री का नतीजा शतप्रतिशत

रयात कॉलेज रैलमाजरा का एमएससी कैमिस्ट्री का नतीजा शतप्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 05:25 PM (IST)
रयात कॉलेज का एमएससी कैमिस्ट्री का नतीजा शतप्रतिशत
रयात कॉलेज का एमएससी कैमिस्ट्री का नतीजा शतप्रतिशत

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : रयात कॉलेज रैलमाजरा का एमएससी कैमिस्ट्री का नतीजा शतप्रतिशत रहा। डायरेक्टर डॉ. एनएस गिल तथा डा. आशुतोष शर्मा ने बताया कि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर की ओर से एमएससी कैमिस्ट्री के घोषित परिणामों में सभी विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त करके परीक्षा में सफल रहे हैं। विद्यार्थी चरणजीत कौर (7.46 ग्रेड), शबनम ने 7.46 तथा लता 7.46 ने कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए।

रसायन विभाग के मुखी प्रोफेसर नरेंद्र भूंबला ने बताया कि हमारे पास तजुर्बेकार स्टाफ तथा रिसर्च वर्क के लिए अच्छी लैब्ज तथा ट्रेनिग उपलब्ध है, जो बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता करती है। एमएससी रसायन विज्ञान छात्रों की देश के हर क्षेत्र में जरूरत है तथा यह क्षेत्र संभावनाओं से भरपूर है। इस शानदार नतीजे पर रयात ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एनएस रयात तथा डा. संदीप सिंह रौड़ा मैनेजिग डायरेक्टर रयात एजुकेशनल एंड रिसर्च ट्रस्ट ने विद्यार्थियों, स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई दी तथा विद्यार्थियों को और मेहनत करने की प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी