ईश्वर का भेजा सुंदर फरिश्ता है मां

केसी पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल गुरजीत सिंह की देखरेख में मदर्स डे को समर्पित कार्ड मेकिग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें पांचवीं से लेकर नौंवी कक्षा तक के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 05:33 PM (IST)
ईश्वर का भेजा सुंदर फरिश्ता है मां
ईश्वर का भेजा सुंदर फरिश्ता है मां

जेएनएन, नवांशहर : केसी पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल गुरजीत सिंह की देखरेख में मदर्स डे को समर्पित कार्ड मेकिग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें पांचवीं से लेकर नौंवी कक्षा तक के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ओवरऑल आठवीं का राहुल इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर, पवनप्रीत (नवमी) दूसरे तथा अमनप्रीत कौर (आठवीं) तीसरे स्थान पर रही। प्रोग्राम कोआर्डीनेटर संदीप कौर ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से एक सुंदर और केक वाला व मां की फोटो रखकर कार्ड बनाए। विद्यार्थियों ने कार्डो पर हैप्पी मदर डे, दुनिया की सबसे सुंदर औरत मेरी मां, यू आर द बेस्ट, माई मॉम इज माई लाइफ लाइन, मां खुशी की बड़ी वजह हो तुम, भगवान सभी जगह नहीं हो सकते, इसलिए उसने मां बनाई, मां ईश्वर का भेजा फरिश्ता, मां जिससे सारे प्रेम का आरंभ और अंत होता है आदि लिख कर मां के प्रति अपनी संवेदनाएं और भावनाएं प्रकट की। सभी कक्षाओं में से कार्ड बनाने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रिसिपल ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों ने मां के प्रति प्रेम, आदर व विश्वास करना सीखा है। अपनी भावनाएं कार्ड पर दर्ज करके उन्होंने अपने भीतर की प्रतिभा को बाहर निकाला है। जज की भूमिका नीतू व मोनिका रानी ने अदा की। इस अवसर पर सीनियर कोआर्डीनेटर आशु शमर, कविता बहल आदि स्टाफ हाजिर रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी