राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में होगा प्रदेश स्तरीय समागम

प्रदेश स्तरीय समागम पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू के नेतृत्व में करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 03:31 PM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में होगा प्रदेश स्तरीय समागम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में होगा प्रदेश स्तरीय समागम

जेएनएन,नवांशहर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को शहर के शिवालिक पब्लिक स्कूल में होने वाला प्रदेश स्तरीय समागम पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू के नेतृत्व में करवाया जाएगा। डीसी विनय बबलानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना के वीसी एएस नंदा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, इस मौके पर चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के समय बढि़या काम करने वाले अधिकारियों, ईआरओज व बीएलओज को सम्मानित किया जाएगा। नए बने मतदाताओं को मतदाता पहचान कार्ड भी दिए जाएंगे। डीसी ने बताया कि पंजाब के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांग मतदाताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। रंगारंग कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई। बैठक में एडीसी आदित्य उप्पल, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जौहल, डीएसपी दीपिका सिह, चुनाव तहसीलदार हरीश कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संतोष विरदी, जिला शिक्षा अधिकारी हरचरण सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी