वन रेंज सर्किल काठगढ़ ने मनाया प्रकाश दिवस

वन रेंज सर्किल काठगढ़ द्वारा दफ्तर रायपुर में सुखमणि साहिब का पाठ रखकर उसका भोग डाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:08 AM (IST)
वन रेंज सर्किल काठगढ़ ने मनाया प्रकाश दिवस
वन रेंज सर्किल काठगढ़ ने मनाया प्रकाश दिवस

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश दिवस को लेकर वन रेंज सर्किल काठगढ़ द्वारा दफ्तर रायपुर में सुखमणि साहिब का पाठ रखकर उसका भोग डाला गया। अरदास के समय सभी ने मिलकर क्षेत्र व वन विभाग की मंगल कामना की और सुख शांति की प्रार्थना की। जिसमें सभी ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर कीर्तनी जत्थे ज्ञानी गुरमुख सिंह मुसाफिर ताजोवाल वालों ने संगत को गुरुवाणी से निहाल किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रधान चौधरी प्रेम चंद भीमा, यूथ कांग्रेस नेता अजय मंगूपुर उनके साथ ही डीएफओ गढ़शंकर सतविदर सिंह, चेयरमैन ब्लाक समिति चौधरी धर्मपाल ने भी शिरकत की। इस अवसर पर चौधरी प्रेम चंद भीमा ने कहा कि गुरु नानक देव जी जातपात से ऊपर उठकर सच्ची सुची किरत करो और बांट कर खाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर चौधरी प्रेम चंद चौहान, रेंज अफसर रघवीर सिंह ने भी अपने विचार पेश किए और वन विभाग सर्किल काठगढ़ की कारगुजारी पर प्रकाश डाला। डीएफओ गढ़शंकर सतिदर सिंह ने सभी का इस धार्मिक प्रोग्राम में पहुंचकर वन विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लाक अफसर जसवंत राय, ब्लाक अफसर गुरदास सिंह, वन गार्ड मोहन सिंह, ब्लाक अफसर मनोज शर्मा के अलावा महाराज सिंह पनियाली, गुरबख्श राम, रेंज अफसर सोढ़ी सिंह, रघवीर सिंह पूर्व समिति सदस्य के अलावा सरपंच, पंच, नंबरदार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरु का लंगर वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी