कैबिनेट मंत्री को काली झंडियां दिखाएंगे फार्मासिस्ट

फार्मासिस्ट व दर्जा चार मुलाजिमों का नवांशहर में लगाया धरना वीरवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 05:22 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री को काली झंडियां दिखाएंगे फार्मासिस्ट
कैबिनेट मंत्री को काली झंडियां दिखाएंगे फार्मासिस्ट

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

फार्मासिस्ट व दर्जा चार मुलाजिमों का नवांशहर में लगाया धरना वीरवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गया। इस दौरान रूरल फार्मेसी अफसर एसोसिएशन के प्रधान रवीश कुमार ने कहा कि सभी मुलाजिम पिछले 15 सालों से कांट्रेक्ट पर नाममात्र तनख्वाह पर नौकरी कर रहे हैं पर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नही मान रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नही मानती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

नेताओं ने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए। वह कोरोना महामारी के दौरान भी वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाते आ रहे हैं। रवीश कुमार ने बताया कि प्रदेश कमेटी ने फैसला लिया है कि यूनियन के सदस्य 15 अगस्त को गुरदासपुर में कैबिनेट मंत्री का काली झंडियां देकर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि सरकार को पक्का करने की नोटिफिकेशन जल्द जारी करना चाहिए ताकि फार्मेसी अफसर पहले की तरह तनदेही से इस महामारी से लड़ सकें। इस मौके पर हरजिदर सिंह,चमन लाल, चरणजीत सिंह यहां चरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी