फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मियों की हड़ताल 46वें में

फार्मासिस्ट व दर्जा चार मुलाजिमों की ओर से अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने की मांग को लेकर जिला परिषद कार्यालय नवांशहर में लगाया गया धरना मंगलवार को 46वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:54 PM (IST)
फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मियों की हड़ताल 46वें में
फार्मासिस्ट व दर्जा चार कर्मियों की हड़ताल 46वें में

जागरण संवाददाता, नवांशहर : फार्मासिस्ट व दर्जा चार मुलाजिमों की ओर से अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने की मांग को लेकर जिला परिषद कार्यालय नवांशहर में लगाया गया धरना मंगलवार को 46वें दिन भी जारी रहा। डेढ़ महीना धरना देने के बाद भी मांगें पूरी न होने के कारण मुलाजिमों की ओर से अब अपनी मांगों के संबंध में डायरेक्टर पंचायत दफ्तर मोहाली में भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया है।

जिला प्रधान रवीश कुमार, सचिव सर्बजीत सिंह ने कहा कि एक जिले के पांच फार्मासिस्ट व पांच दर्जा चार मुलाजिम रोजाना भूख हड़ताल पर बैठेंगे तथा बाकी मुलाजिम चल रहे धरने को जारी रखेंगे। यदि सरकार की ओर से इसके बावजूद भी उनकी मांगों की ओर ध्यान न दिया गया तो वह इस भूख हड़ताल को मरणव्रत में तबदील करेंगे। इस मौके पर रणधीर सिंह, हरबिलास, परवेज, गुरदीप, मनी, सतनाम, प्रवीन लता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी