सड़क को ही जानबूझकर तुड़वा रही नगर कौंसिल

एक तरफ तो बंगा में कई कची गलियों को पक्का बनाने के लिए लोग नगर कौंसिल से विनती करते है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:27 AM (IST)
सड़क को ही जानबूझकर तुड़वा रही नगर कौंसिल
सड़क को ही जानबूझकर तुड़वा रही नगर कौंसिल

संवाद सूत्र, बंगा : एक तरफ तो बंगा में कई कच्ची गलियों को पक्का बनाने के लिए लोग नगर कौंसिल से विनती करते है। कई गलियों के टेंडर भी दो से तीन बार पास होकर गली का काम शुरू नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सही ढंग से बनी हुई पक्की सड़क को जानबूझकर तुड़वाकर नगर कौंसिल बंगा अपनी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। गांधीनगर मोहल्ला निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में एक सड़क बिल्कुल ठीक-ठाक बनी हुई थी, उसे तोड़ा गया। यहां तक कि बल प्रयोग करने से जब सड़क नहीं टूटी तो उसको तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई, तब जाकर गली को तोड़ा गया। नगर कौंसिल बंगा ने यह साबित कर दिया है कि गरीबों के लिए उनके पास कोई फंड की व्यवस्था नहीं। बंगा में कई इलाके ऐसे हैं जिनमें मोहल्ला हड्डा रोड़ी, न्यू मॉडल टाउन, सोतरां रोड के बैकसाइड आदि मोहल्लों में कई सालों से पक्की गली नहीं बनी हुई। कुछ गलियां तो ऐसी हैं जहां पत्थर भी पड़ चुका है, गटका भी पड़ चुका है, लेकिन टाईल्स अभी नहीं लगी। इसके बारे में कौंसिल के अधिकारी बात करने के लिए तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी