टौंसा में सेवा मुक्त प्राइमरी अध्यापक की कोरोना से मौत

औद्योगिक क्षेत्र टौंसा आसरों चौकी इलाके के एक सेवा मुक्त प्राइमरी अध्यापक की कोरोना से मौत हो गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 11:34 PM (IST)
टौंसा में सेवा मुक्त प्राइमरी अध्यापक की कोरोना से मौत
टौंसा में सेवा मुक्त प्राइमरी अध्यापक की कोरोना से मौत

संवाद सहयोगी, काठगढ़

औद्योगिक क्षेत्र टौंसा आसरों चौकी इलाके के एक सेवा मुक्त प्राइमरी अध्यापक की कोरोना से मौत हो गई। जिससे गाव में महामारी की पूरी दहशत बन गई है। सेवामुक्त अध्यापक बुथराम (70 साल) एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे। पहले जब वह बीमार हुए तो उनको साघा अस्पताल रोपड़ में दाखिल करवा दिया गया। जब वह ठीक नहीं हुआ तो सेना में कार्यरत बेटे ने सेना के कमाड अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती करवा दिया, वहा पर लगातार चार दिन कोरोना महामारी की जंग से लड़ते रहे। आखिर उन्होंने जंग हार दी और उनकी मौत हो गई। रविवार को ग्राम पंचायत टौंसा की हाजिरी में कोरोना महामारी की गाइड लाइन की पालना करते हुए कमाड अस्पताल से आई टीम द्वारा उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ---

स्वच्छ और सुरक्षित हाथों से कोरोना को दी जा सकती मात : डा. ऊषा

नवाशहर: सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर के दिशा निर्देशों के तहत सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हरा क कोविड रोकू तीव्र टीकाकरण मुहिम शुरू की गई है। इस कड़ी के अंतर्गत कम्युनिटी सेहत केंद्र राहों के सीनियर मेडिकल अफसर डा. ऊषा किरण के नेतृत्व में सेहत विभाग की टीमों ने गुज्जरपुर, जाडला, घटारों और काहलों टीकाकरण केंद्रों सहित अलग -अलग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए विशेष टीकाकरण कैंपों का दौरा किया और टीकाकरण के काम की समीक्षा की।

डा. ऊषा किरण ने बताया कि कोविड रोकू तीव्र टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत रविवार को अलग -अलग गावों को कवर किया गया, जिनमें 45 साल से अधिक उम्र के कुल 382 योग्य व्यक्तियों को टीके लगाए गए। गाव में दोपालपुर 10, जाडला में 20, घटारों में 50, गुजरपुर में 49, काहलों में 20, भारटा खुर्द में 60, हियाला में 70, लंगड़ोआ में 26, जेठू मजारा में 37 और अर्बन राहों में 40 योग्य लाभाíथयों को मुफ्त टीकाकरण की सरकारी सुविधा का लाभ दिया गया।

डा. किरण ने बताया कि सेहत विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन-रात एक कर रहा है। उन बताया कि कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और कोविड रोकू टीकाकरण के साथ कोरोना वायरस का प्रसार रोका जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण बहुत जरूरी है। कोरोना से मौतें रोकनें के लिए कोविड रोकू टीका वरदान साबित होगा। जिले में टीकाकरण मुहिम को भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और बाहर निकलने समय मास्क, रुमाल, कपड़े, दुपट्टा, परने आदि के साथ मुंह ढक कर रखा जाए और एक-दूसरे से जरूरी फासला रखा जाए। साबुन आदि के साथ बार -बार हाथ धोने भी बहुत जरूरी हैं। हम स्वच्छ और सुरक्षित हाथों के साथ ही कोरोना वायरस को मात देने में सफल होंगे।

chat bot
आपका साथी