मोबाइल एप का लें ज्यादा से ज्यादा लाभ : चुनाव अफसर

नवांशहर जिला चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित कार्य को आसान बनाने व लोगों को उनके मोबाइल पर ही सुविधा देने के उद्देश्य से बहुत सी एप्लीकेशन तैयार की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 12:10 AM (IST)
मोबाइल एप का लें ज्यादा से ज्यादा लाभ : चुनाव अफसर
मोबाइल एप का लें ज्यादा से ज्यादा लाभ : चुनाव अफसर

जेएनएन, नवांशहर : जिला चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित कार्य को आसान बनाने व लोगों को उनके मोबाइल पर ही सुविधा देने के उद्देश्य से बहुत सी एप्लीकेशन तैयार की गई हैं। ज्यादातर युवा वर्ग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उनसे इस एप्लीकेशन का लाभ लोगों को देने की अपील की गई है ताकि जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक हो सके। जिला चुनाव अफसर विनय बबलानी ने बताया कि एक एप्लीकेशन सुविधा एप, उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा बैठक, रैलियां आदि करने से पहले मंजूरी लेने संबंधी अप्लाई करने के लिए एक सिगल विडो सिस्टम है। यह पूरी कार्यवाही एंड्राइड एप के जरिए भी की जा सकती है। सी विजिल एप के जरिए शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। यदि कोई भी नागरिक इस एप के जरिए शिकायत दर्ज करवाता है तो फ्लाइंग स्क्वायड मामले की जांच करते हैं और रिटर्निग अफसर इसका फैसला देता है। इसी प्रकार फोटो हेल्पलाइन नाम की एक और एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप की शुरुआत भी की गई है। इस तरह और भी एप हैं। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं पीडब्ल्यूडीज)की सहूलियत के लिए पीडब्ल्यूडी एप्स भी शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी