स्कूल को फ्री ट्रांसपोर्ट के लिए दिए एक लाख रुपये

नवांशहर सरकारी मिडिल स्कूल भंगल खुर्द में सम्मान समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:22 AM (IST)
स्कूल को फ्री ट्रांसपोर्ट के लिए दिए एक लाख रुपये
स्कूल को फ्री ट्रांसपोर्ट के लिए दिए एक लाख रुपये

जेएनएन, नवांशहर : सरकारी मिडिल स्कूल भंगल खुर्द में सम्मान समारोह करवाया गया। इसमें गांव के दानी सेम सिंह भंगल तथा जगीर कौर भंगल यूके निवासी की तरफ से स्कूल में दाखिल हुए नए विद्यार्थियों को फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा के लिए एक लाख रुपये की राशि भेंट की गई। इस दौरान परविदर सिंह ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने की चलाई गई मुहिम के तहत सरकारी मिडिल स्कूल भंगल खुर्द में 20 प्रतिशत विद्यार्थियों के दाखिले में बढ़ोतरी हुई है। यह आसपास के सभी स्कूलों से भी ज्यादा है और इसमें गांव के बाहर से आने वाले सभी विद्यार्थियों को फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी गई है। सेम सिंह भंगल एनआरआइ ने बताया कि अध्यापक परविदर सिंह द्वारा किया यह बहुत ही नेक कार्य है। उन्होंने स्कूल की सफाई, अनुशासन, और पढ़ाई के ऊंचे स्तर की भी प्रशंसा की तथा अन्य लोगों को भी स्कूल के विकास में योगदान देने की अपील की। स्कूल प्रमुख परविदर सिंह ने उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर चेयरमैन बूटा राम, सरदारा सिंह, पूर्व सरपंच तरसेम सिंह, राम सिंह मलपुर, जसवीर सिंह भंगल, गुरदीप सिंह, सुरिदर कौर, कश्मीर कौर, हरमनप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी