रोजाना करें सैर, कटती हैं कई बीमारियां

जेएनएन, नवांशहर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सेहत दिवस मनाया गया। इस अवस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:22 AM (IST)
रोजाना करें सैर, कटती हैं कई बीमारियां
रोजाना करें सैर, कटती हैं कई बीमारियां

जेएनएन, नवांशहर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सेहत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पांच किलोमीटर की सैर का आयोजन किया गया। इस सैर में 50 डाक्टरों ने भाग लिया। सैर की शुरुआत आइटीआइ ग्राउंड से शुरू की गई और बरनाला से वापस चंडीगढ़ रोड आइटीआइ ग्राउंड में समाप्त हुई। नवांशहर के सभी डाक्टरों ने लोगों को सैर करने का संदेश दिया। इस सैर का उद्देश्य लोगों में सैर के लिए जागरूकता फैलाना है। आइएमए के सचिव डॉ. गीतांजलि सिंह और डॉ. नीरज पुरी ने कहा कि रोजाना सैर करने से शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा, आदि बीमारियों कम होती हैं। सैर करने से सांस और फेफड़ों एवं हृदय तंदुरुस्त रहता है। हाजमा भी दुरुस्त रहता है। इस अवसर पर डॉ. लक्षिता सैनी, डॉ उषा किरण, शूलिनी सूदन, डॉ. मनिदर माही, डॉ. नीना, डॉ. रविद्र कारा, डॉ. जेएसए संधू, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. जसविदर सैनी, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. जगमोहन पुरी, डॉ. एके राजपाल, डॉ. पवन कुमार, डॉ. आरके शर्मा आदि शहरवासी भी इस सैर में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी