टौंसा को सील करने के बाद भी दस पॉजिटिव केस आए

काठगढ़ गांव टौंसा को कोरोना के केस आने के बाद भी रविवार को इलाके में 10 नए केस पॉजिटिव आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:31 PM (IST)
टौंसा को सील करने के बाद भी दस पॉजिटिव केस आए
टौंसा को सील करने के बाद भी दस पॉजिटिव केस आए

संवाद सहयोगी, काठगढ़: गांव टौंसा को कोरोना के केस आने के बाद भी रविवार को इलाके में 10 नए केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें दो महिलाओं सहित 63 वर्षीय, 56 वर्षीय, 38 वर्षीय, 48 वर्षीय, 50 वर्षीय व 40 वर्षीय छह व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। गांव बनां में भी 22 वर्ष का नौजवान, गांव काठगढ़ में 46 वर्षीय व्यक्ति तथा गांव बागोवाल में 30 वर्षीय महिला व गांव माणेवाल की 39 वर्षीय महिला पाजिटिव आई है। राणा करण सिंह जोकि टौंसा के रहने वाले हैं, ने बताया कि सेहत विभाग तो सैंपलिग कर रहा है, परंतु लोग बिना वजह इधर-उधर घूम रहे हैं। इसलिए केस आ रहे हैं। वहीं सरपंच बलवीर सिंह टौंसा ने कहा कि पुलिस हो या सेहत विभाग, हर प्रकार से लोगों को सहयोग देने के लिए तैयार हैं। जनता भी सरकारी गाइड लाइन का पालन करे, तभी कोरोना की चेन टूट सकेगी। वहीं चौकी इंचार्ज आसरों संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने दुकानें बंद करवाई है। लोगों को बिना वजह घूमने से मना किया गया। सोमवार से प्रबंध सख्त कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी