जेईई मेन्स में ज्ञान गुरुकुल के नौ विद्यार्थी सफल

सलोह रोड पर स्थित ज्ञान गुरुकुल एवं बंगा के गुरुकुल के 9 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स 2020 में अछा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:08 AM (IST)
जेईई मेन्स में ज्ञान गुरुकुल के नौ विद्यार्थी सफल
जेईई मेन्स में ज्ञान गुरुकुल के नौ विद्यार्थी सफल

जेएनएन,नवांशहर : सलोह रोड पर स्थित ज्ञान गुरुकुल एवं बंगा के गुरुकुल के 9 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। गुरुकुल के डायरेक्टर केशव जैन ने बताया कि ज्ञान गुरुकुल के छात्र हर्षप्रीत जौहर ने जेईई मेन्स में 99.47 प्रतिशत अंक हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही अंकिता गुप्ता ने 87.32 प्रतिशत, गुरप्रीत कौर सिद्धु ने 87.27प्रतिशत, कृति जैन ने 86.92 प्रतिशत, अनमोल संघा ने 85.44 प्रतिशत, जशु ने 83.53 प्रतिशत, महक सरीन ने 78.27 प्रतिशत, विभोर जैन ने 71 प्रतिशत व महिका पनेसर ने 70.98 प्रतिशत अंक हासिल कर परीक्षा क्वालीफाई की है । गुरुकुल के निदेशक वसुधा जैन व केशव जैन ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास कर आईआईटी जेईई एडवांस के लिए योग्यता की पहली सीढ़ी पार की है। इंजीनियरिग की परीक्षा के लिए यह कठिन परीक्षा दो चरणों में होती है। पहला चरण पार करने वाले कुछ चुनिदा विद्यार्थी ही दूसरे चरण यानी आइआइटी एडवांस के लिए पर्चा लिख पाते हैं। सफल होने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को अमनप्रीत सिंह जौहर, सतनाम, अजीत जैन, राजविदर सिंह व वरुण जैन ने बधाई दी और भविष्य में लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी