उपेक्षा, बिना हेलमेट के चलाते हैं दो पहिया वाहन

नवांशहर शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोजाना ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे जाते हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है। इस संदर्भ में हर माह बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने के लगभग 250 चालान किए जाते हैं। फिर भी शहर में बड़ी संख्या में लोगों को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते आम देखा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 06:28 AM (IST)
उपेक्षा, बिना हेलमेट के चलाते हैं दो पहिया वाहन
उपेक्षा, बिना हेलमेट के चलाते हैं दो पहिया वाहन

मुकंद हरि जुल्का, नवांशहर

शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोजाना ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे जाते हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है। इस संदर्भ में हर माह बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने के लगभग 250 चालान किए जाते हैं। फिर भी शहर में बड़ी संख्या में लोगों को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते आम देखा जा सकता है।

खासकर शहर के लगभग सभी चौराहों पर ट्रैफिक नियमों को लेकर कोई भी इनका पालन करते दिखाई नहीं देता है। मोटरसाइकिलों व स्कूटरों पर बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिग, उन्हें हर कहीं से गलत तरीके से चलाना और मुख्य रोड पर खड़े कर खरीदारी आदि करना लोगों की आदत सी बन चुकी है। इनमें युवा वर्ग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते अधिक देखे जा सकते हैं। आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस भी चौराहों पर ये सब देखने के बावजूद भी इसकी अनदेखी करते देखे जा सकते हैं। जब कभी ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कोई कार्रवाई करती है, तो लोग राज नेताओं व प्रभावी लोगों से उन्हें छोड़ने के बारे में फोन करवाने लगते हैं।

इस बारे में शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि आमतौर पर दो पहिया वाहन चालक जब दुर्घटना का शिकार होते हैं, तो बिना हेलमेट के कारण उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस को भी और सख्ती अपनाने की जरूरत है, ताकि दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन चालक सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़कों पर यातायात को सुगम बनाए रखने में सहायक बनें। पुलिस को भी बिना किसी भेदभाव के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने चाहिए। तभी सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। वहीं देशभर में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए टै्रफिक माह के तहत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसलिए वाहन चालकों को भी चाहिए कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरो को भी सुरक्षित रखें।

---------------

अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चालक पहनें हेलमेट

जिला ट्रैफिक इंचार्ज रतन सिंह का कहना है कि दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट न पहनने पर चालान किए जाते हैं। यह लोगों का भी कर्तव्य बना नता है कि वे वे अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया चलाते समय हेलमेट पहनें। हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए होता है न की पुलिस से बचने के लिए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी