राकेश्वर की आंखें करेंगी दो अंधेरी ¨जदगियों में उजाला

संवाद सूत्र, नवांशहर गांव पालेवाल तहसील गढ़शंकर निवासी राकेश्वर ¨सह कंवर की मरणोपरां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Dec 2017 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 03 Dec 2017 04:41 PM (IST)
राकेश्वर की आंखें करेंगी दो अंधेरी ¨जदगियों में उजाला
राकेश्वर की आंखें करेंगी दो अंधेरी ¨जदगियों में उजाला

संवाद सूत्र, नवांशहर

गांव पालेवाल तहसील गढ़शंकर निवासी राकेश्वर ¨सह कंवर की मरणोपरांत दान दी गई आंखें दो अंधेरी ¨जदगियों को रोशन करेंगी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए नेत्रदान संस्था नवांशहर के महासचिव रत्न कुमार जैन ने बताया कि राकेश्वर ¨सह कंवर (60 वर्ष) की संक्षिप्त बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के पारिवारिक सदस्य राज कुमार राणा ने मृतक की पत्नी अनीता कंवर व उनके बेटे गगनदीप कंवर से मृतक को मरणोपरांत नेत्रदान करवाने के लिए प्ररेणा दी, ताकि किन्हीं दो व्यक्तियो की ¨जदगियों में रोशनी आ सके। पारिवारिक सहमति के बाद उन्होंने संस्था के जनरल सेक्रेटरी रत्न कुमार जैन से संपर्क किया। इसके बाद संस्था के प्रधान डॉ. जेडी वर्मा की अगुआई में नेत्रदान संस्था ने पारिवारिक सहमति के बाद मृतक राकेश्वर ¨सह कंवर के नेत्र प्राप्त किए।

इन नेत्रों को रोटरी आई बैंक होशियारपुर में भेज दिया गया है। जहां यह आंखें दो जरूरतमंदों को एक-एक करके लगा दी जाएगी। मृतक राकेश्वर ¨सह कंवर के नेत्र 502वें नेत्रदानी के रूप में प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर पारिवारिक सदस्यों में अनीता कंवर (पत्नी), गगनदीप कंवर (बेटा), रवि कंवर (भाई), नवदीप कंवर, अमनदीप कंवर, नवजोत कंवर, पूनम, सुरजीत ¨सह, मास्टर ओम प्रकाश, सरपंच प्रेम ¨सह, राज कुमार राणा व संस्था के सदस्यों में मास्टर हुसन लाल, अशोक शर्मा, डॉ. अवतार ¨सह, जोगा ¨सह साहदड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी