बारिश से काठगढ़ में जल भराव, डीसीएम के अंदर पानी ही पानी

संवाद सहयोगी, काठगढ़ इंद्रदेव के इस कहर से चारों तरफ जल ही जल दिखाई देने लगा। मूसलधार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 07:16 PM (IST)
बारिश से काठगढ़ में जल भराव, डीसीएम के अंदर पानी ही पानी
बारिश से काठगढ़ में जल भराव, डीसीएम के अंदर पानी ही पानी

संवाद सहयोगी, काठगढ़

इंद्रदेव के इस कहर से चारों तरफ जल ही जल दिखाई देने लगा। मूसलधार बारिश ने आमजन जीवन को काफी प्रभावित किया। रोपड़-बलाचौर नेशनल हाइवे पर स्थित डीसीएम उद्योग में वीरवार को पानी ही पानी नजर आने लगा। सुबह सात बजे वाले कर्मचारियों की शिफ्ट तथा आठ बजे वाले स्टाफ की शिफ्ट को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी, जिसका बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं रहा। सड़क को बनाया जा रहा है।

शिवालिक पहाड़ियों से आने वाला बरसात का पानी जो कि गेट के आगे बारिश के बाद भी जमा रहता है। इससे भयानक बीमारी के फैलने का डर बना रहता है। कंपनी का पानी व गांव आसरों का पानी भी इसी पानी की निकासी का शिकार है। साथ में और बारिश का पानी जो कि खतरनाक स्थिति पैदा करता जा रहा है। इस संबंध में प्रबंधकों ने बताया कि बारिश के अलावा पानी की निकासी की जो समस्या है, वह डीसी को कई बार बताई जा चुकी है। हाल ही में डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार के ध्यान में भी यह मामला लिखती रूप में लाया जा चुका है। कंपनी के लिए यह एक गंभीर समस्या पैदा हो रही है, जिससे सारा उद्योग परेशान है।

chat bot
आपका साथी