सरकारी स्कूल को एलईडी भेंट की

संवाद सूत्र, नवांशहर सरकारी प्राइमरी स्कूल लंगडोआ में लंबे समय तक नौकरी करने से पदोन्नत ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 06:11 PM (IST)
सरकारी स्कूल को एलईडी भेंट की
सरकारी स्कूल को एलईडी भेंट की

संवाद सूत्र, नवांशहर

सरकारी प्राइमरी स्कूल लंगडोआ में लंबे समय तक नौकरी करने से पदोन्नत हुई ¨डपी खुराना ने स्कूल को स्मार्ट एलईडी भेंट की।

इस अवसर पर एडवोकेट रोहित बस्सी ने बताया कि स्कूल एक ऐसा मंदिर है, जहां बच्चा अपनी ¨जदगी को अच्छे ढंग से व्यतीत करना व समाज में अपना रुतबा कायम रखना सीखता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के लिए दिए गए योगदान कभी व्यर्थ नहीं जाते। उन्होंने बताया कि स्कूलों तथा शिक्षा के लिए सभी को योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर ¨डपी खुराना, परमजीत कौर, ¨रकू चोपड़ा, राज¨वदर कौर, रितू शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी