युवक से 30 टीके बरामद, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नवांशहर सीआईए स्टाफ ने एक युवक को गिरफ्तारकर नशे के रूप में इस्तेमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 06:20 PM (IST)
युवक से 30 टीके बरामद, गिरफ्तार
युवक से 30 टीके बरामद, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नवांशहर

सीआईए स्टाफ ने एक युवक को गिरफ्तारकर नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले टीके व हेरोइन बरामद की है।

पुलिस के अनुसार एएसआई फूल राय की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान गांव सलोह क्षेत्र में सूआ पुली के पास एक युवक को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास से एक लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें कुछ टीके थे। मौके पर शुरुआती जांच की तो पाया कि सभी टीके नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले हैं। इनमें 2 एमएल के 15 टीके व 15 अन्य टीके सहित 10 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित गांव सोइता के रहने वाले बल¨जदर ¨सह उर्फ गुल्लू के खिलाफ थाना सिटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी