नाजायज केस में फंसाने का विरोध, सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, बलाचौर आगामी ब्लाक समिति चुनावों में बीएसपी, अकाली-भाजपा और विभिन्न दलों द्वारा हलक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:25 PM (IST)
नाजायज केस में फंसाने का विरोध, सौंपा मांगपत्र
नाजायज केस में फंसाने का विरोध, सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, बलाचौर

आगामी ब्लाक समिति चुनावों में बीएसपी, अकाली-भाजपा और विभिन्न दलों द्वारा हलका बलाचौर में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध एक सांझा मोर्चा बनाया गया है, जिसमें वीरवार को ब्लाक समिति जोन रत्तेवाल से सांझा मोर्चा के उम्मीदवार पवन कुमार वासी रत्तेवाल ने एक मांगपत्र चुनाव आयोग, एसडीएम बलाचौर और डीसी नवांशहर को मांगपत्र सौंपा।

उन्होंने आरोप लगाया कि वह तकड़ी के चुनाव चिन्ह पर रत्तेवाल जोन से सांझा मोर्चा का उम्मीदवार है। उसने आरोप लगाया कि मौजूदा कांग्रेस पार्टी उस पर पेपर वापस लेने का दवाब डाल रही है। उसने अपने मांगपत्र में आरोप लगाया कि उसे तीन लाख रुपये देने की भी पेशकश की गई। परंतु वे नहीं माना। उसने कहा कि चुनाव प्रचार संबंधी पार्टी द्वारा एक कार्ड जारी किया गया था। उस पर बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर की फोटो छापी गई है। 12 सितंबर को शाम 6.57 बजे एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने अपना पता सिटी थाना बलाचौर बताते हुए कहा कि उसके विरुद्ध एक शिकायत आई है और एसएचओ ने उन्हें बुलाया है। इसी दौरान वह थाना बलाचौर पहुंचे और एसएचओ से दरखास्त संबंधी जानकारी मांगी। उसने अपने मांगपत्र में आरोप लगाया कि जब वह थाने में मौजूद था, वहां पर मौजूदा विधायक पुत्र पहुंच गया और कथित धमकियां देनी शुरू कर दी कि वह उस पर पर्चा दर्ज करवा कर जेल भिजवा देगा। पुलिस ने लगभग दस बजे तक थाने में बिठाए रखा। इससे उनकी चुनाव प्रचार प्रभावित की गई।

वीरवार को अपने मांगपत्र में पवन कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे किसी जानकार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी उसके विरुद्ध योजना बनाकर उसे नुकसान पहुंचाना चाहती है। उसे भय है कि इस चुनाव के दौरान उसे किसी झूठे मामले में फंसाया जा सकता है, इसलिए पवन कुमार ने कहा कि उसने एक मांगपत्र एसडीएम बलाचौर, डीसी और पंजाब चुनाव कमीशन को देकर मांग की कि उसे इस प्रति न्याय दिलाया जाए। इस दौरान पवन कुमार के साथ उसके कुछ साथी भी मौजूद थे।

इस संबंधी हलका विधायक चौधरी दर्शन लाल के बेटे अजय मंगूपुर ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां आने वाले चुनावों में अपनी हार के डर से ऐसे झूठे आरोप लगा रहे हैं। जबकि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

chat bot
आपका साथी